बायोमैट्रिक हाजिरी अनिवार्य, लेट आने वालों को नोटिस के निर्देश डीएम ने बायोमैट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य बताते हुए समय पर न आने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बायोमैट्रिक हाजिरी अनिवार्य, लेट आने वालों को नोटिस के निर्देश
डीएम ने बायोमैट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य बताते हुए समय पर न आने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

हरिद्वार/भगवानपुर 24 जुलाई 2025
कार्यों में पारदर्शिता तथा अधिकारियों एवं कार्मिकों की कार्यालयों में उपस्थिति समय से सुनिश्चित कराए जाने के लिए सरकार की प्राथमिकता गुड गवर्नेंस के तहत कार्य किए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज तहसील भगवानपुर एवं विकास खंड भगवानपुर का औचक निरीक्षण कर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
जिलाधिकारी सबसे पहले तहसील कार्यालय भगवानपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने अधिकारियों एवं कार्मिकों की उपस्थिति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए है कि कार्यालय में अधिकारियों एवं कार्मिकों की बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराई जाए तथा बायोमैट्रिक उपस्थित का निरंतर प्रिंट निकलने के भी निर्देश दिए तथा बार बार देरी से कार्यलय आने वाले कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने सभी पटलों का निरीक्षण कर सभी पटल सहायकों को निर्देश दिए है कि उनके द्वारा जो भी कार्य किए जा रहे है उन कार्यों को पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ करे तथा सभी पत्रावलियों को रख- रखाव ठीक ढंग से करे,उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि तहसील कार्यालय में अपनी कार्यों एवं समस्याओं को लेकर आने वाले आमजन का कार्य एवं समस्याओं का तत्परता से निराकरण करना सुनिश्चित करे जिससे कि आम जन को बार बार तहसील के चक्कर न लगाने पड़े।
उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को ये भी निर्देश दिए है कि उनके न्यायालय में जो तीन वर्ष से अधिक समय और अन्य लंबित वादों को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने तहसीलदार को भी निर्देश दिए है कि वर्तमान मानसून के दृष्टिगत तहसील क्षेत्रगत ग्राम पंचायतों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए तथा जिन क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति है उन क्षेत्रों की जल निकासी एवं प्रबंधन के लिए आवश्यक करवाई के निर्देश दिए।
विकास खंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी पटलों का निरीक्षण कर सभी पटल सहायकों को आपने दायित्वों का निर्वाहन तत्परता से करने के निर्देश दिए,उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए है कि मनरेगा के तहत जो भी कार्य किए जा रहे है उनका समयबद्धता के साथ भुगतान करते हुए पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य संपादित कराए जाए।
विकास खंड कार्यालय के लेखाकार कक्ष का निरीक्षण करते हुए लेखाकार से ई ऑफिस संचालन के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी ली गई तो उनके द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की गई, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं खंड विकास अधिकारी को संबंधित लेखाकार को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए।उन्होंने खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जो भी पत्रावलियां तैयार की जा रही है वह ई ऑफिस के माध्यम से पत्रावलियां तैयार करने के निर्देश दिए,विशेष परिस्थितियों में ही ऑफलाइन पत्रावलियां तैयार की जाए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भगवानपुर को भी निर्देश दिए है कि नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए कांवड़ यात्रा के दौरान क्षेत्रान्तर्गत मार्गों पर पड़े कूड़े का तत्परता से निस्तारण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं तहसीलदार भगवानपुर को भी निर्देश दिए है कि क्षेत्र का सयुक्त निरीक्षण कर क्षेत्र में सड़क किनारे जो भी अतिक्रमण किया गया है उसको चिन्हित करते हुए उसको तत्काल हटाने की करवाई कि जाए ।उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि जिन व्यापारियों द्वारा पॉलीथिन का उपयोग किया जा रह है ऐसे करने वाले के विरुद्ध नियमानुसार चालान करने के भी निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी,खंड विकास अधिकारी आलोक गार्गेय ,तहसीलदार दयाराम, ईओ नगर पालिका भगवानपुर सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।
