26 January 2026

“अभिभावकगण, छात्राएं और शिक्षकों की उपस्थिति में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य आकर्षण बने गणेश जोशी”

0

“अभिभावकगण, छात्राएं और शिक्षकों की उपस्थिति में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य आकर्षण बने गणेश जोशी”

देहरादून, 12 दिसम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज राजपुर रोड़ स्थित सी.एन.आई.गर्ल्स इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव व क्रिसमस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

 

कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विद्यालय के 18 जरूरतमन्द छात्राओं को स्वेटर भी वितरित किए तथा उत्तराखण्ड परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2025 में हाईस्कूल एवं इण्टर कक्षा में स्कूल में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली 05 छात्राओं को सम्मानित किया। साथ ही क्रीड़ा के क्षेत्र में ब्लॉक एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

 

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विद्यालय के अध्यापकों शिक्षकों और अभिभावकों को वार्षिकोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय 168 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक शिक्षा प्रदान करता है और इस सेवा में आज तक विद्यालय निरन्तर कार्य रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय या संस्थान का वार्षिकोत्सव उसका आईना होता है। यह विद्यालय हर बच्चे को अच्छे संस्कार देता है।

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज इस आधुनिक दौर में मान बिंदु और आदर्श बदल रहे है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा और चरित्र शिक्षा का होना भी बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आधुनिक बनना है तो विचारों में आधुनिक बने। उन्होंने कहा कि बच्चों को जीवन में सफल होने के मूल मंत्र भी दिए और बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का होना भी जरूरी है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्कूल के वार्षिकोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय और उसमें अध्ययनरत छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना भी की। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा मंत्री गणेश जोशी को विद्यालय में आवश्यक संसाधनों के संबंध में चार सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विद्यालय प्रबंधन को सकारात्मक आश्वासन देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

 

इस अवसर पर सचिव उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग देहरादून जे०एस०रावत, विद्यालय प्रबन्धक रैव्ह अनिता टैम्पलटन, प्रधानाचार्या रिबैका मीनाक्षी सिंह, पूर्व अपर निदेशक एस०बी०जोशी सहित छात्र छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed