सीएम धामी की छवि केवल सीएम की ही नहीं बल्कि संवेदनशील इंसान के तौर पर देश भर में उभरकर आई है। जिन्होंने तुरंत ही हाईप्रोफाइल अंकिता हत्याकांड में एसआईटी बनाई बल्कि कोर्ट में भी बड़ी शिद्दत से पैरवी कराई,उसी का नतीजा आज दरिंदो को मिली सजा के तौर पर सामने है
सीएम धामी की छवि केवल सीएम की ही नहीं बल्कि संवेदनशील इंसान के तौर पर देश भर में उभरकर...
